रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ 3450 नए कोरोना मरीज आए सामने…संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार

Share this

छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3,450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई.जिसमे प्रदेश में आज रायपुर जिले से 1015 मरीज मिले हैं। इसी तरह बिलासपुर से 232, राजनांदगांव से 223, बलौदाबाजार से 214, कबीरधाम से 169, कोरबा से 158, दुर्ग  से 138, बस्तर से 136, सरगुजा से 123, रायगढ से 121, जांजगीर-चांपा से 120, बालोद से 85, बीजापुर से 81, महासमुंद से 77, मुंगेली से 75, दंतेवाड़ा व कांकेर से 58-58, धमतरी व कोरिया से 51-51, गरियाबंद से 48, नारायणपुर से 45, जशपुर से 41, सूरजपुर से 39, कोण्डागांव से 37, बलरामपुर व सुकमा से 19-19, बेमेतरा से 15, अन्य राज्य से 2 मरीज मिले है।  प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 35951 पहुंच चुकी है।773 मरीज डिस्चार्ज और 356 मरीज होम आइसोलेशन कंप्लीट किए हैं।

बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 806045 (RTPCR . 460677 + TrueNat – 42589 + Rapid Antigen Kit – 302779) जांच किया गया है, जिसमें 63991 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 31931 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 31505 मरीज सक्रिय हैं। वहीँ देशभर में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3780107 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 986598 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 79722 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *