प्रांतीय वॉच

धमतरी में दौडे़गी पेट्रोलिंग वाहन…एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना

Share this

धमतरी: एसपी बीपी राजभानू ने हाईवे पेट्रोलिंग के लिए राज्य सरकार से मिले 3 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये तीनों पेट्रोलिंग वाहन तीन अलग-अलग रूटों में चलाई जाएगी. जिसमें 2 स्टेट हाईवे सहित नेशनल हाईवे भी शामिल है.दरअसल राष्ट्रीय राजमार्गों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य के साथ-साथ यात्रियों के सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन देने सहित, मुख्य मार्गों में हो रही लूटपाट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और इसकी सतत निगरानी रखने के लिए 3 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यीय मार्ग और अन्य मुख्य मार्ग पर चलाया जाएगा. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने बकायदा सेटअप भी तैयार किया है. तीन अलग-अलग शिफ्ट में यातायात के अधिकारी और पुलिस जवान दिन रात ड्यूटी देगें. इसके अलावा तीनों के निर्धारित स्टाॅपेज भी चयनित किए गए है.

सीएम ने सोमवार को रवाना किए थे पेट्रोलिंग वाहन

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय से हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि इस हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *