नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच रेलवे ने प्रत्येक स्टेशन पर डिजिटल भुगतान की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को स्टेशनों पर जल्द से जल्द सौ फीसद डिजिटल भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है। यह कोशिश है कि सभी तरह के भुगतान सिर्फ डिजिटल माध्यम से किए जाएं।रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा है कि स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय, खानपान के स्टॉल व अन्य इकाई, भुगतान वाले शौचालय, पार्किंग सहित उन सभी स्थानों पर जहां भुगतान करना होता है, वहां डिजिटल लेनदेन के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन की व्यवस्था की जाए।
अब तक यह व्यवस्था बड़े स्टेशनों पर ही मिल रही थी, लेकिन आने वाले दिनों में छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों को डिजिटल भुगतान के विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे। ट्रेनों में खानपान की सेवा उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों को भी पीओएस मशीन दी गई है। इसके साथ ही पार्सल कार्यालय, गुड्स शेड पर भी यह मशीन उपलब्ध है।
यात्रियों और रेलवे के साथ कारोबार करने वाले लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा भी की जाएगी। जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जाएंगे, जिससे कि लोग इसके फायदे जान सकें। सभी स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था उपलब्ध कराने के बाद उसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।