प्रांतीय वॉच

अधिकारियों की मिली भगत से सरकार की योजनाओं पर लगा रहे पलीता-मेमन

Share this
  • वन परिक्षेत्र बाघनदी मे वन कार्यो के नाम लगातार गड़बड़ी करने का आरोप

छुरिया। वन परिक्षेत्र बाघनदी मे वन कार्यो के नाम गड़बड़ी का मामला सामने रहा है आरोप है कि कोरोना काल का फायदा उठाते हुये 50 से 55 प्रतिशत राशी का काम हो रहा है 50 से 45 प्रतिशत राशी गड़बड़ी की भेट चड़ाया जा रहा है गड़बड़ी करने वाले अधिकारी बड़े अधिकारी के चहेते होते है वन कार्यो का मुल्यांकन व निरक्षण करने वाले अधिकारी महज खानापुर्ति करने मे लगे रहते है हकीकत ये है कि अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारियों से सेवा चाकरी करवा कर उन्हे सरकारी धन मे गड़बड़ी करने सरंक्षण देते है विभाग के बेरियरों मे अवैध वसुली का धंधा हो रहा है वन विभाग के अफसरों के कारनामो की वजह से सरकार की छवि पर असर पड़़ रहा है। जिला कांगेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिद्दीक मेमन ने कहा है कि वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से सरकार की महती योजना नरवा गरवा घुरूवा बारी योजना मे पलीता लगाया जा रहा है वन परिक्षेत्रो मे वृक्षारोपण स्टाप डेम,तालाब निर्माण,चेक डेम,जल सरंक्षण के नाम नाला बंधाई कार्य,सडक़ निर्माण,सी,पी,डी,नाली निर्माणा,बांस कटाई,कूप कटाई,सहित दर्जन भर कार्य मे भारी गड़बड़ी कर कमाई करने से वनो का विकास जो तेजी होना था थम स गया है लकड़ी का अवैध कटाई कर वनो के विनाश करने वालो पर कार्यवाही नही होती।श्री मेमन ने आरोप लगाया है कि वन मंडल स्तर पर सामाग्री खरीदी के नाम करोड़ो रूपयो की गड़बडी़ की जा रही है विभाग के कमीशनखोर अधिकारियों की शिकायत होने पर विभाग के ही अधिकारी जांच के नाम लीपा पोती करते चले आ रहे है यही नही डी,एफ,ओ की शिकायत की जांच खुद डी,एफ,ओ करतें है जो जांच की धज्ज्ंिाया उड़ा कर मामला को रफा दफा करते है। बाघनदी वन परिक्षेत्र के दुरस्थ अंचल घनघोर जंगल क्षेत्र के ग्रामो को वन क्षेत्र से जोडऩे के नाम सडक़ निर्माण मे भारी गड़बड़ी कर कमाई की जा रही है यहां के रेंजर चिरचारी डिपो मे आराम फ रमाते है जंहा सिर्फ बिल भाउचर बनाने का काम होता है। डन्होने आरोप लगाया है कि छोटे तबके लोग है को परेशान किया जा रहा है जो बेहद निन्दनीय है श्री मेमन ने वन मंडल के कार्यो की जांच की मांग करते हुये कहा है कि सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने वालों पर कार्यवाही की मांग की जायेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *