प्रांतीय वॉच

बिजली  के लिए हाहाकार, महापौर कर रहे शहर को गुमराह- अजय वर्मा

Share this
  • महापौर ने विज्ञप्ति जारी कर विद्युत सुधार की झूठी जानकारी दी
दुर्ग : शहर की जनता से माफी मांगे महापौर- भाजपा भाजपा पार्षद दल एवं नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि विगत 17 दिनों से ई ई एस एल कंपनी के कर्मचारियों के हड़ताल में होने के कारण शहर के 1800से भी अधिक खंभों में लाइट बंद होने के कारण शहर के अधिकांश गलियों में अंधेरा पसरा हुआ है । इस समस्या के समाधान की मांग विधायक एवं महापौर से भाजपा पार्षद दल ने की थी।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इस विषय पर महापौर ने जवाब देते हुए विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 14 तारीख को वार्ड क्रमांक 55, 35, 30,13,22, 47,49, 53 ,54में विद्युत सुधार कार्य हुआ है एवं 15 तारीख को 27,  26, 25 ,24 ,58,39, 55,49 ,23,36 एवं वार्ड 35 में बिजली रिपेयरिंग की गई। इसकी सत्यता जानने नेता प्रतिपक्ष द्वारा विभिन्न वार्डों के माननीय पार्षदों से संपर्क किया गया तब सभी पार्षदों ने बताया कि उनके वार्डों में लाइट नहीं सुधारी गई एवं महापौर द्वारा दी गई जानकारी झूठी है । वार्ड क्रमांक 47 रायपुर नाका की पार्षद श्रीमती कविता ताण्डी ने बताया कि कोई भी कर्मचारी विद्युत सुधार के लिए नहीं आया है वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद श्रीमती मीना सिंह ने बताया कि दीपक नगर क्षेत्र अंधेरे में डूबा है एवं महापौर जैसे गरिमामय पद मैं बैठे व्यक्ति का बिना काम किए झूठा बयान देना अशोभनीय है। वार्ड क्रमांक 49 के पार्षद श्री भास्कर कुंडले ने बताया कि मेरे वार्ड में शॉर्ट सर्किट को बनाया गया किंतु एक भी खंबे की लाइट रिपेयरिंग नहीं की गई, वर्तमान में विद्युत नगर क्षेत्र में लगभग 40 खंभों में लाइट बंद है।
इसी तरीके से माननीया सत्यवती वर्मा, अनूप चंदनिया के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के पार्षद गणों ने विद्युत सुधार की अनभिज्ञता जताई इस विषय में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित श्रीमती गायत्री साहू, काशीराम कोसरे  चंद्रशेखर चंद्राकर ,नरेंद्र बंजारे ,देवनारायण चंद्राकर, श्रीमती चमेली साहू , श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ,मनीष साहू, नरेश तेजवानी , अजय वैद्य ,  ओमप्रकाश राकेश सेन , श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा ,श्रीमती शशि द्वारिका साहू ,श्रीमती कुमारी साहू एवं श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा ने महापौर से मांग करते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था पूर्ववर्ती शहर सरकार में अच्छे से चल रही थी ,उस व्यवस्था को आपके अनुभवहीनता एवं अयोग्यता ने चौपट कर दिया ,ऊपर से आपने अपनी नाकामी छुपाने के लिए लाइट सुधार की झूठी जानकारी दी ।अतः आपको इस कृत्य के लिए दुर्ग शहर की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।इस झूठी जानकारी से आप के खिलाफ पार्षदों एवं जनता में यह संदेश गया है कि आपके अंदर निगम कार्य में इच्छाशक्ति  नहीं होने के कारण व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे हैं ,और काम होने की झूठी जानकारी देते हैं ,जो महापौर जैसे गरिमामय पद को शोभा नहीं देता , अतः आप दुर्ग शहर की जनता से माफी मांगे और लाइट की व्यवस्था में अविलंब सुधार करवाएं ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *