देश दुनिया वॉच

रिया के समर्थन में मीडिया के नाम खुला खत…पत्र में कहा गया है कि ‘खबरों का शिकार करो…महिला का नहीं’

Share this

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में केस की मुख्य आरोपी  रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल को लेकर बॉलीवुड का एक तबका उठ खड़ा हुआ है। सोनम कपूर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, गौरी शिंदे और अनुराग कश्यप सहित 2500 स्टार्स और करीब 60 संगठनों ने न्यूज मीडिया के नाम एक खुला खत लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ‘खबरों का शिकार करो, महिला का नहीं।’इस खत में लिखा है-, जब हम मीडिया को रिया चक्रवर्ती का शिकार करते हुए देखते हैं तो हम समझ नहीं पाते हैं कि आपने पत्रकारिता की पेशेवर नैतिकता को क्यों त्याग दिया है? आप एक महिला की मानवीय शीलनता और गरिमा को बनाए रखने के बजाए कैमरे लेकर उस पर हमला करने में लगे हैं। आप उसकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं और झूठे आरोपों पर दिन-रात काम कर रहे हैं। ‘रिया को फंसाओं’ ड्रामा चल रहा है।

‘आप सलमान, संजय के प्रति दयालू थे’

सेलेब्स ने लेटर में आगे लिखा -‘हम जानते हैं कि आप अलग हो सकते हैं – क्योंकि हमने आपको सलमान खान और संजय दत्त के प्रति दयालु और सम्मान के साथ देखा है। लेकिन, जब यह एक युवा महिला की बात आती है, जिस पर अभी कोई अपराध साबित नहीं हुआ तो आपने उसके चरित्र की हत्या कर दी है, उसे और उसके परिवार को गिराने के लिए एक ऑनलाइन भीड़ को उकसाया, गलत मांगों को हवा दी और उसे अपनी जीत कहा। कौन सी जीत है इसमें?’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *