झारखंड : “प्यार, सेक्स और अवैध संबंध एक बार फिर मौत की वजह बन गए. इस बार मामला झारखंड के गुमला जिले का है. जहां चार लोगों की जान चली गई.गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि मामला रायडीह थाना क्षेत्र के डेरंगडीह गांव का है. घटना सोमवार देर रात की है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक विवाहिता के अवैध संबंध का लग रहा है. दरअसल, डेंगडीह की निवासी नीलम कुजूर नामक विवाहिता के गांव में ही एक युवक से अवैध संबंध थे.
विवाहिता ने ही खुद अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों से मिलीभगत की और उन्हें अपने पति मारिनियस कुजूर की हत्या करने के लिए बुलाया था. हत्या की साजिश रचने के बाद इन लोगों ने सावधानीपूर्वक मारिनियस कुजूर की हत्या कर दी और अपने खूनी साजिश को अंजाम तक पहुंचा दिया.
लेकिन इसी बीच गांव वालों को जब इस साजिश का पता चला तो वे लोग नीलम और मारिनियस के घर के आस-पास इकट्ठा हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया और इसी दौरान नीलम और उसके दो अन्य सहयोगियों को गांव वालों ने पकड़ लिया.