- वार्डवासियों ने आक्रोश में जलाया युवक का बाइक
- महासमुंद शहर में कई सालों से चल रहा था जिस्म फरोसी का धंधा
- कई शिकायतों के बाद भी नही कर रही थी कोई भी करवाई पुलिस
महासमुंद। शहर के कई वार्डो में एवम शहर के समीप तुमगांव देह व्यापार का अड्डा बना हुआ है। शराब एवं गांजा के कोचिये लोग शराब एवं गांजा जैसे मादक पदार्थो का दुगुने रकम में अवैध बिक्री कर रहे है, हमारे प्रतिनिधि प्रमोद दुबे ने सर्वे में पाया कि कई वार्डो जैसे नयापारा, सुभाषनगर, रमंटोला, छीपियापारा, शंकरनगर, रावनभाठा, इशाईपारा, क्लबपारा, अयोध्यानगर एवं ऐसे कई वार्डों में और आस पास के ग्रामों में गांजा एवं शराब की अवैध बिक्री कर रहे है, साथ ही देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है, देह व्यापार का ऐसा मामला शहर के कॉलेज रोड़, आश्रम काम्प्लेक्स के पास एक मकान में दबिश देकर 6 महिलाओं और एक युवक को संदिग्ध अवस्था मे गिरफ्तार किया गया, पकड़ी गई महिलाओं में एक नगर सैनिक है जो अपने वर्दी में थी। शहर के पास इलाके का यह मकान लंबे समय से जिस्म परोसी का अड्डा बना था। वार्डो के परेशानी का सबक बना हुआ था। इसकी शिकायत वार्ड के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों से लगातार की जा रही थी। फिर भी इस अड्डे को कोई आंच नही आई थी। आज आंच तब आयी देह व्यापार के अड्डे पर घुसे एक युवक के बाहर खड़ी बाइक पर आग लगा दी, बाइक में लगी आग तो बुझ गई लेकिन धुँवा ऐसा उठा कि पुलिस को देह व्यापार के अड्डे पर करवाई करनी पड़ी। बाइक में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई, बाइक में लगी आग को पानी डालकर बुझा दी गई पर ये बाइक किसकी है यह पता करते हुवे लोग उस घर में घुस गए जहाँ देह व्यापार का संदेह था । वहां पर एक युवक और महिला नगर सैनिक मौजूद थी, युवक ने बाइक उसकी होने से इनकार किया लेकिन लोंगो ने जोर देकर पूछा तो युवक ने स्वीकार किया कि बाइक उसकी है। मोहल्ले में आग अग्नि और बवाल मचने की सूचना पाने पर पुलिस भी वहां मौके पर पहुँच चुकी थी। मौक़े पर पहुँची पुलिस के साथ लोगो ने भी घर पहुँचे इस बीच एक व्यक्ति की नज़र कमरे के फर्श पर बिछी प्लाइफूड पर पड़ी जिसे उठाने पर लोग हेरत में पड़ गए, वहाँ से घर के अंदर तल घर का रास्ता बना हुआ था। जांच के दौरान वहां 2 महिला छुपी हुई थी जिसे बाहर निकाला गया, महिला नगर सैनिक जानकी निसाद सहित 6 महिलाओं और 1 युवक को पुलिस सिटी कोतवाली ने थाने ले आई, 10-12 सालों से ऐसे ही गतिविधियां चल रही है, कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से एक बार भी करवाई नही की गई। पर इस प्रकरण का मामला आगे बढ़ने पर पुलिस को आखिरकार करवाई करनी पड़ी।