धमतरी: शहर में 21 हाथियों का दल ने एक बार फिर अपने परिवार के साथ डेरा जमाया हुआ है. हाथियों का यह दल गरियाबंद से होकर मगरलोड क्षेत्र में प्रवेश कर अब केरेगांव वनपरिक्षेत्र से होते हुए मुरमसिल्ली बांध की ओर आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को हाथियों के इस दल ने केरेगांव के बाम्हनबाहरा के पास नगरी-सिहावा मुख्य मार्ग को क्रास किया. इस दौरान मुख्य मार्ग कई घंटे तक जाम रहा.
वन विभाग रख रहा नजर
इस दल की एक हथिनी ने दो दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद दल में हाथियो की संख्या 22 हो गई है. झुंड में तीन हथिनी अभी गर्भवती है. जो आने वाले कुछ दिनो के भीतर बच्चा दे सकती है. इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं और लोगो पर हमला कर सकते हैं. जिसे देखते हुए केरेगांव रेंजर लगातार अपनी टीम के साथ हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है.