प्रांतीय वॉच

धमतरी में हाथियों के दल ने फिर दी दस्तक…वन विभाग रख रहा नजर

Share this

धमतरी: शहर में 21 हाथियों का दल ने एक बार फिर अपने परिवार के साथ डेरा जमाया हुआ है. हाथियों का यह दल गरियाबंद से होकर मगरलोड क्षेत्र में प्रवेश कर अब केरेगांव वनपरिक्षेत्र से होते हुए मुरमसिल्ली बांध की ओर आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को हाथियों के इस दल ने केरेगांव के बाम्हनबाहरा के पास नगरी-सिहावा मुख्य मार्ग को क्रास किया. इस दौरान मुख्य मार्ग कई घंटे तक जाम रहा.

दरअसल जिले में इन दिनों हाथियो का एक दल मेहमान बना हुआ है. गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले में आने के बाद अभी ये दल केरेगांव वनपरिक्षेत्र के आसपास मौजूद है. मंगलवार को हाथियों का यह दल धमतरी सिहावा-मुख्य मार्ग में केरेगांव के पास मेन रोड के पास ठहर गया. बीच-बीच में दल के हाथियों को मेन रोड पर टहलते देखा गया. जिसके कारण वनविभाग को बार-बार सड़क पर आवाजाही बंद करना पड़ा. इस तरह पूरे दिन में कई घंटों तक हाथियों के कारण ये रोड बंद रहा.

वन विभाग रख रहा नजर

इस दल की एक हथिनी ने दो दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद दल में हाथियो की संख्या 22 हो गई है. झुंड में तीन हथिनी अभी गर्भवती है. जो आने वाले कुछ दिनो के भीतर बच्चा दे सकती है. इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं और लोगो पर हमला कर सकते हैं. जिसे देखते हुए केरेगांव रेंजर लगातार अपनी टीम के साथ हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *