रायपुर: झीरम नक्सली मामले में हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से की जा रही एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि केंद्र सरकार सहित राज्य की भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि झीरम नक्सली मामले में आखिर उनकी मंशा क्या है.
शैलेश नितिन ने यह भी कहा कि इस मामले में अबतक एनआईए की ओर से जांच नहीं की गई है और जब हमले में प्रभावितों के द्वारा शिकायत के बाद पुलिस FIR दर्ज कर जांच करने जा रही है तो उसपर रोक लगाने के लिए एनआईए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रही है. उन्होंने कहा कि आखिर केंद्र सहित राज्य की भाजपा नक्सली हमले की सच्चाई सामने क्यों नहीं आने देना चाहती है.25 मई 2013 को बस्तर के दरभा में झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं की ‘परिवर्तन यात्रा’ पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की जान चली गई थी. इस मामले में पहले दर्ज FIR के बाद NIA ने अपनी कार्रवाई शुरू की थी. अब उसी घटना में मारे गए कांग्रेस नेता उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने 26 मई 2020 को दरभा थाने में FIR दर्ज कराई थी.