रायगढ़: मे साल लकड़ी के 73 नग लकड़ी वन मण्डल के दावरा जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभक 4 लाख रुपए बताए जा रहे हैं वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में वन मंडल रायगढ़ के वन परिक्षेत्र रायगढ़ अंतर्गत आर.के. फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 नग साल लकड़ी के अवैध लटठे जप्त किए गए हैं। इसका अनुमानित मूल्य 4 लाख रूपए से अधिक आंका गया है। साथ ही रायगढ़ बाइपास रोड में छातामुड़ा चौक के पास स्थित आर.के. फर्नीचर एंड टिम्बर रायगढ़ को अभी कार्रवाई के दौरान वन विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा सील भी कर दिया गया है।
4 लाख के कीमती साल की लकड़ी की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
