- नगर पंचायत गंडई हुआ था 48 घंटे के लिए सील आज खुलेगा
- नगर पंचायत में मचा हड़कंप
गंडई पंडरिया : मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष सहित ओ पी डी से 51 लोगो का कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया।जिसमे से 03 लोग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वार्ड 01 से 01 वार्ड 04 से 01 और वार्ड 05 से 01 निकाय के अध्यक्ष को कोरोना संक्रमित होने पर सी एम ओ प्रमोद शुक्ला ने ऑफिस को मंगलवार को ही आगामी 48 घंटा के लिए सील कर जानकारी जिला प्रशासन को भेजा था।याने ऑफिस गुरुवार को नियत समय में ही खुलने की जानकारी दी है। जब तक ऑफिस को सेनेटाइजर कराया जायेगा। वही दूसरे दिन बुधवार को उच्च अधिकारी के निर्देश पर निकाय के कर्मचारियों सहित ओ पी डी से लगभग 41 लोगो का कोरोना एंटीजेन टेस्ट किया गया।जिसमे निकाय के एक ठेका श्रमिक कर्मचारी वार्ड 11 टिकरीपारा निवासी और दूसरा ग्राम जगमड़वा को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है दोनों को देर शाम तक कोविड सेंटर अस्पताल छुईखदान ले जाने संबंधी जानकारी मिली है। इधर गंडई सी एस सी में पदस्थ आर एम ए प्रशांत सोनी ने बताया कि मंगलवार को कोविड सेंटर अस्पताल से 57 लोगो को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। सोनी ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी बताया। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे मास्क लगाए और हाथ सेनेटाइज करते रहे। भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से बचे।