देश दुनिया वॉच

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़…सर्च अभियान जारी

Share this

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मारवाल (Marwal) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू (Encounter Started) हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।

जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, “पुलवामा के मारवाल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवादियों को करारा जवाब दे रहे हैं।”

घाटी में सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की साजिश सोमवार को फिर नाकाम हो गई। श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी। इसे समय रहते ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही आतंकियों की साजिश को विफल करने में सफलता मिली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *