प्रांतीय वॉच

अधिक बिजली बिल से परेशान ग्रामीणों ने घेरा बिजली दफ्तर

Share this

नारायणपुर : सब स्टेशन नारायणपुर के तहत बिजली का बिल ज्यादा आने से नारायणपुर के आसपास के बिंजली , सुलेंगा,कनेरा,पालकी के लोगों में रोष है। हजारों के बिल देखकर ग्रामीणों के पसीने छूट रहे है। ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग ने 8 महीने बाद  एक साथ हजारों की बिल थमा दिया है, इससे ग्रामीण इलाके के लोग बहुत परेशान है, इधर ग्रामीण सियाराम दुग्गा 65360 रू का बिल देखकर सबके होश उड़ गए है इसी प्रकार देवसिंग दुग्गा 34660 रू, सामनाथ दुग्गा 35800रू, धनेश्वर बघेल 49890 रू बट्टू 19400 रू,सुलोचना 15530 रू और कई लोगो के बिल हजारों में है , ग्रामीणों ने बिजली विभाग व सरकार के चाल से परेशान होकर नारेबाजी भी की और बिजली दफ्तर को घेर रखा था । ग्रामीण चंद्रप्रकाश दुग्गा का कहना है पहले  हर महीने में बिजली बिल आता था जिसे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब से भी गरीब उपभोक्ता भी बिल की राशि जमा करा देते थे लेकिन इस बार भारी भरकम बिल थमा दिए जाने से परेशान है। जिसके कारण इस बार उपभोक्ता की कमर टूट चुकी है,इतना ही नहीं बिल का भुगतान करना भी मुश्किल हो गया है , पहले हर महीने में 300 से 400 के भीतर बिजली बिल हर महीने आता था किन्तु अब अचानक से 65000 से ऊपर की बिल आने से बहुत परेशान है। ग्रामीण फागुराम का कहना है साल भर की वार्षिक आय से अधिक की बिल आने से अब जैसे कि समस्या उत्पन्न हो गईं है । क्योंकि एक ओर कोरोना महामारी ने काम धाम को प्रभावित कर रखा है , रोजी रोटी भी मिलना मुश्किल हो गया है, वहीं पूरे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घेरे रखा व दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *