मैनपुर: पशुधन को अजीब तरीके से बीमारी व समस्या हो रही है । इस प्रकार के बीमारी ग्राम अमलीपदर व आस पास के गाँवो में देखा जा रहा है। पशुओं मे पैर के खूर ऊपर फोडे़ निकलते है । यह बीमारी लगभग दो माह से पशुओं में तेजी से फैल रही है।
अमलीपदर के गौ सेवक शोभा निषाद ने कहा कि अभी तक इस बीमारी के इलाज के लिए अचूक दवा नहीं मिली है।
पशुओं में खूर के ऊपर फोड़े हो जाते है । पशुधन को अज्ञात बीमारी हो रही है। गौ सेवक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अमलीपदर सहित आसपास के ग्राम सरनाबाहाल , चिखली , बिरीघाट , कोदोभाठा क्षेत्र के पशुधनों के उपर अचानक यह बीमारी लगभग दो माह से दिख रही है। इसका कोई इलाज हमें नहीं मिला है। इस तरह के बीमारियां पशुओं में दिख रही है। ज्ञात हो,कि पशु विभाग में पर्याप्त कर्मचारी नहीं होने के कारण पशुपालकों को अपने पशुओं का इलाज कराने में परेशानी होती है। इन क्षेत्रों में पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा शिविर लगाने की नितांत आवश्यक है।