देश दुनिया वॉच

सुशांत सिंह केस: ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने 6 और लोगों को किया गिरफ्तार

Share this

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा छह और लोगों की गिरफ्तारी के साथ अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि छह आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के तौर पर हुई है। जांच के दौरान इन सभी के नाम सामने आने के बाद उन्हें पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ पर नियंत्रण संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि आनंद मादक द्रव्यों की आपूर्ति करता था, जिसका जुड़ाव फिल्म उद्योग से है। फर्नांडिस गांजा और चरस का सौदा करता था और वह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का सहयोगी है।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को संदेह है कि फर्नांडिस ने मादक द्रव्य की आपूर्ति की थी जिसकी व्यवस्था अभिनेता के लिये की गई थी। अधिकारी ने बताया कि पटेल, आनंद के अंतर्गत काम करता था और वह नामी हस्तियों को मादक द्रव्य पहुंचाता था। गुप्ता की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि वह रिक्शा चालक है लेकिन वह फर्नांडिस जैसे खुदरा डीलरों को मादक द्रव्य पहुंचाता था।

उन्होंने कहा कि अंसारी, गुप्ता का सहयोगी है। एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) मादक द्रव्य मामले की जांच कर रहा है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, घरेलू सहायक दिपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *