*बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने में रुचि नहीं ले रहें पंचायत प्रशासन एवं क्रेडा विभाग*
(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे : गौरतलब है कि ग्राम पंचायत तोयनार में पथ प्रकाश की व्यवस्था में सड़क पर एक साल पहले क्रेडा विभाग सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। लेकिन देखरेख के अभाव में अधिकांश स्ट्रीट लाइट बंद हैं या तो फिर खराब पड़े हैं। विदित हो कि दशकों पहले से कच्ची सड़क की बट जौ रहे राहगीरों के तकलीफ के मद्देनजर आवागमन सुलभ कराने के लिहाज से शासन कच्ची सड़क को चमचमाती डामरी करण सड़क में तब्दील किया। इस पक्की सड़क के इर्द-गिर्द बसा गांव तोयनार का बस्ती पारा सड़क किनारे क्रेडा विभाग द्वारा एक साल पहले स्ट्रीट लाइट लगाकर मरम्मत करना भूल गया। यह स्ट्रीट लाइट तकरीबन साल भर से बंद पड़े हैं। सड़क पर लगे स्ट्रीट लाईट में सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति बंद होने से सड़क में फुर्सत में टहलने लोगों की चाह सपना बनकर रह गया। बहरहाल सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट कुछ ठीक भी हैं तो कुछ का कवर टूटा है। कई जगह तो स्विच ही खराब पड़े हैं। सड़क किनारे में करीब 25 स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट में से 24 स्ट्रीट लाइट खराब पडे़ हैं। जिसमें से थाने के आसपास में महज एक स्ट्रीट जलता है बाकी जो रात में जलते ही नहीं। बावजूद इसके लोग शाम छै से सात बजे के बीच सड़क पर अंधेरे में जान जोखिम में डालकर टहलने को मजबूर मोहल्ले वासी दर्जन भर से अधिक घरों तक पहुंचने के लिए अंधेरे में होकर जाना पड़ता हैं।क्या कहते हैं सरपंच : सरपंच विजय पाल शाह मंडावी ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को कई बार खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की सूचना देने के बावजूद भी आज पर्यांत तक ठीक नहीं किया गया। इस पर सरपंच तोयनार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पथ प्रकाश की व्यवस्था को लेकर क्रेडा विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने में विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा है। रात के समय स्ट्रीट लाइट बंद रहने से सड़क से अंधेरे में होकर घरों तक जाना पड़ता है। क्रेडा की इस घोर लापरवाही का दांश मौहल्ले वासियों को झेलना पड़ रहा हैं।