नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय के बीच की बयानी जंग कुछ इस तरह बढ़ गई कि अब यह थमन का नाम नहीं ले रही. बयानों से शुरू हुई इस जंग में हद तो तब हो गई जब BMC ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की. कुछ देर पहले कंगना मुंबई से वापस मनाली के लिए निकल चुकी हैं. लेकिन जाते जाते उन्होंने एक बार फिर ट्वीट करके अपनी आपबीती सुनाते हुए मुंबई को PoK कहा है. कंगना ने ट्वीट किया है, ‘भारी मन से मुंबई छोड़ने के कारण, जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी और मेरे वर्कस्पेस को तोड़ने के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार बयानबाजी से हमले और गालियां पड़ीं, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना चाहिए कि पीओके कहना धमाकेदार रहा.’
भारी मन से मुंबई से विदा हुईं कंगना रनौत, कहा- मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा
