नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्विटर के जरिए दी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएम ने को फिलहाल किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.
फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.— Manish Sisodia (@msisodia) September 14, 2020