रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई.जिसमे जिला रायपुर से 756, दुर्ग से 424, राजनांदगांव से 327, बिलासपुर से 308, रायगढ़ से 213, जांजगीर-चांपा से 189, कबीरधाम से 164, बीजापुर से 89, सरगुजा से 86, धमतरी से 81, महासमुंद से 79, बालोद से 72, सूरजपुर से 69, दंतेवाड़ा से 55, कोरिया से 53, मुंगेली से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 43, कोण्डागांव से 37, बेमेतरा से 35. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 33, कोरबा से 26, नारायणपुर से 24, कांकेर से 22, गरियाबंद से 19, जशपुर से 17, बलरामपुर से 08, सुकमा से 04, अन्य राज्य से 06 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। 1178 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए।
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 806045 (RTPCR . 460677 + TrueNat – 42589 + Rapid Antigen Kit – 302779) जांच किया गया है, जिसमें 63991 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 31931 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 31505 मरीज सक्रिय हैं। वहीँ देशभर में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3780107 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 986598 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 79722 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।