- एक दिन पूर्व ही 100 से अधिक लोगो ने खाया था पित्तर भात गांव में दहशत का माहौल
केशकाल: कोरोना वायरस का प्रकोप केशकाल नगरीय क्षेत्र के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। इसी क्रम में केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिखलाडीही में एक ही परिवार के 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल बन गया है।
बता दें कि कोरोना प्रकोप के चलते लगातार संक्रमित हो रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए केशकाल में लॉक डाउन भी किया गया था इसके बाद भी नगर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिखलाडीही के एक युवती ने केशकाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्क्रीनिंग सेंटर में कोरोना जांच करवाया जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच करवाई जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। उक्त परिवार में लोगों में 9 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के लोग शामिल है।
केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि उक्त परिवार के पॉजिटव आने बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव पहुंची तक परिवार वालों से मिल सभी सदस्यों को आवश्यक दवाइयां देकर होम आइसोलेशन की समझाइश दी गयी परिवार वालों की जब कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गयी तो पता चला कि 1 दिन पूर्व ही घर में 100 से अधिक लोग पीतर भात खाए हुए थे ।जिसे देखते हुए मंगलवार शिविर लगाकर गांव के सभी लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा।