रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है प्रदेश में कोरोना से कोई भी वर्ग नहीं बचा है मंत्री व जनप्रतिनिधियाँ भी इसकी चपेट में आते जा रहे है इसी बीच एक बड़ी खबर आई है खबर है कि प्रदेश के दो और विधायकों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है इनमें भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो और लोरमी विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नेता धर्मजीत सिंह का नाम शामिल है आपको बता दें कि विधायक गुलाब कमरो में रविवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि आज सीनियर धर्मजीत सिंह संक्रमित हुए हैं धर्मजीत सिंह को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था, इसके मद्देनजर उन्होंने अपना सैंपल टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली फिलहाल वह राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती हैं
प्रदेश में 2 और विधायक निकले कोरोना संक्रमित…ट्विट कर दी जानकारी
