प्रांतीय वॉच

33/11 के.व्ही पाटन सबस्टेषन में 14 लाख 15 हजार रु. की लागत से कैपेसिटर बैंक टेस्ट चार्ज

Share this
  • 13 गांवों के लगभग 1042 उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
दुर्ग:  14 सितंबर 2020 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 14 लाख 15 हजार रुपए की लागत से विभागीय संभाग भिलाई के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. सबस्टेषन पाटन में 1815 के.व्ही.ए.आर. का कैपेसिटर बैंक टेस्ट चार्ज किया गया। उपकेंद्र में कैपेसिटर बैंक चार्ज होने से पाटन क्षेत्र के लगभग 13 गांवों के 1042 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अधिकारियों ने बताया कि पंपों के इंडक्टिव(मोटर) लोड से प्रणाली पर अनावष्यक एम्पियर भार बढ़ता है और वोल्टेज कम(ड्राप) हो जाता है। कैपेसिटर बैंक के चालू होने से वोल्टेज एवं पाॅवर फैक्टर में सुधार होगा और इससे लाईन लाॅस में भी कमी आएगी।
  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने उक्त कार्य कोे सफलतापूर्वक संपादित करने पर अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या, कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट संभाग श्री हेमंत ठाकुर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई प्रषित की है। उन्होंने बताया कि कैपेसिटर बैंक चार्ज होने से 33/11 के.व्ही सबस्टेषन पाटन के अंतर्गत ग्राम सोनपुर, चिकोना, खम्हरिया, डंगनिया, तेलीगुण्डरा, भनसुली, खर्रा, जरवाय, पाटन, पंदर, कसही, गुजरा एवं मटिया के लगभग 1042 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *