बलौदाबाजार। जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई. कल एवं आज सुबह खनिज विभाग द्वारा जोक नदी किनारे बसे ग्राम हसुवा,बलौदा एवं रामपुर कोट अवैध रेत घाटों से रेत परिवहन के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई किया गया है. जिसमें 8 टैक्टर एवं 4 डालाबाड़ी हाइवा शामिल है. यहां पर जोक नदी से रेत खोदकर लगभग 85 घन मीटर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त की है.
नहीं थम रहा रेत के अवैध खनन का सिलसिला…1 जेसीबी समेत 21 वाहन ज़ब्त
