मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों की तस्करों के खिलाफ मुंबई में कुछ स्थानों पर शनिवार को छापेमारी की. एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के मुंबई जोन ने विशेष जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी का अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े नशीले पदार्थों के उस मामले से प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, जिसकी जांच एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है. इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैम्युल मिरांडा, घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के करमजीत को कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया. इसके अलावा एनसीबी की टीम ने शनिवार को गोवा में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की. कैजान की निशानदेही पर गिरफ्तार अनुज केशवानी से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर की गई छापेमारी की कार्रवाई में एनसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. खबरों के मुताबिक साथ ही सात ड्रग्स पेडलरों को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया है.