प्रांतीय वॉच

वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता अनुप टहनगुरिया (60 वर्ष) का जिला अस्पताल निधन हो गया.

Share this

(खैरागढ़ ब्यूरो ) अनिला सिंह  |  वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता अनुप टहनगुरिया (60 वर्ष) का राजनांदगांव जिला अस्पताल में रविवार की सुबह दुखद निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के लक्षण सहित सांस लेने में तकलीफ के कारण शुक्रवार को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में उन्हें भर्ती किया गया था जहां उनकी अस्थीर स्थिति को देखते हुये जिला अस्पताल राजनांदगांव में बेहतर उपचार के लिये रिफर कर दिया गया था लेकिन रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. गौरतलब है कि बीते 8 सितम्बर को उनके पुत्र अभिषेक टहनगुरिया कोविड-19 एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आया था और उसे उपचार के लिये दीवानबाड़ा स्थित उनके निज निवास में होम आईसोलेट कर दिया गया था जिसके बाद 9 सितम्बर को पूरे टहनगुरिया परिवार का कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आ पायी है. आरटीपीसीआर टेस्ट के 2 दिन बाद 11 सितम्बर को अनुप टहनगुरिया को कोविड-19 के गंभीर लक्षण दिखाई दिये और उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगी जिसके बाद सिविल अस्पताल में उनका उपचार के दौरान कोविड-19 एंटिजन टेस्ट लिया गया जो नेगेटिव आया लेकिन रेंडमली टेस्ट में कोविड-19 के नेगेटिव आने की आशंका व श्री टहनगुरिया की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया जहां बीते 2 दिनों से उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ रहे थे और अंतत: रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. चिकित्सकों ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सीटी स्कैन की रिपोर्ट व स्मैल तथा स्वादविहीनता के लक्षण होने के कारण उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मुक्तिधाम में किया गया है. उनके निधन की खबर से खैरागढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है, अधिवक्ता संघ सहित भारतीय जनता पार्टी व राजनीति से जुड़े प्रतिनिधियों ने उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *