मैनपुर: विकासखंड मैनपुर के ग्राम जाड़ापदर में शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव केस की पुष्टि होने के बाद कान्टेक्ट ट्रैसिंग टीम करने पहुंची टीम पर अज्ञात तत्वो ने हमला कर मोटरसायकल के सीसे तोड़े जाने की जानकारी स्वास्थ्य अमला ने दिया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ग्राम जाड़ापदर मे 8 कोरोना पॉजीटिव मरीज एन्टीजन टेस्ट के बाद सामने आए और संक्रमित मरीजो को प्रशासन ने कोविड 19 हॉस्पीटल गरियाबंद भेजा गया। वहीं अचानक कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद जाड़ापदर ग्राम कन्टेनमेंन्ट जोन मे तब्दील हो गया है और बचाव हेतु सरपंच द्वारा मुनादी कराकर सावधानियां बरतने अपील करने कहा गया है। कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद जाड़ापदर कन्टेनमेन्ट जोन में स्वास्थ्य अमला एवं कांटेक्ट ट्रैसिंग टीम के द्वारा कांटेक्ट ट्रैसिंग कार्य करने गई इस दौरान कोरोना पाजीटिव आये हुए किन्ही परिवार के सदस्यों के द्वारा कार्य मे असहयोग करते हुए दल के सदस्यों के साथ अभद्रता पूर्ण दुर्व्यवहार किया गया। दल के सदस्यो के द्वारा बार बार उनको कांटेक्ट ट्रैसिंग कार्य मे सहयोग करने एवं अभद्रता पूर्ण व्यवहार नही करने समझाया गया परतु परिजनो के नही मानने तथा तनावपूर्ण तातावरण निर्मित होने की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए टीम के द्वारा पुलिस बल को बुलाकर कांटेक्ट टै्रसिंग का कार्य पूर्ण किया गया। वहीं कांटेक्ट टै्रसिंग कार्य पूर्ण करने के बाद जब वापिस आने अपने गाड़ियों के पास पहुंचे तो वहां अपरिचित तत्वों द्वारा तीन चार मोटरसायकल वाहनो मे तोड़फोड़ किया गया जिसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मैनपुर थाना मे सूचित किया गया है। सभी कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के सदस्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मे भय का माहौल उत्पन्न हो गया है अतः मरीज सिफ्टिंग के दौरान पुलिस सहायता आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई मैनपुर द्वारा की गई है। वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य संजोजको ने कोरोना वारियर्स पर हुए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए व्यवधान उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया गया है। स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष खगेश साहू, कोषाध्यक्ष भिंगेश्वर साहू, शिव शंकर पटेल, मोहन साहू एवं मुकेश साहू ने शासन प्रशासन क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मांग की है की कोरोना वारियर्स के साथ सम्मानजनक व्यवहार के साथ सहयोग करने हेतु आवश्यक उचित कार्रवाई एवं आमजन को प्रेरित करने कार्य करेंगे जिससे भविष्य में कोरोना वॉरियर्स टीम बिना भय एवं सुरक्षा के वातावरण के कोरोना महामारी के दौरान अपना सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपादित कर सके।
क्या कहते है सरपंच –
इस संबंध मे चर्चा करने पर जाड़ापदर के सरपंच हरचंद ध्रुव ने बताया कि दो दिन पहले ही सेनेटाईजिंग किया गया है जाड़ापदर के सभी वार्डो मे पंचो के द्वारा बचाव हेतु सावधानी बरतने कहा गया है मुनादी करवाया गया है।
हरचंद ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत जाड़ापदर