- रेणुका सिंह ने कहा- सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए लोगों को करें जागरूक
बलरामपुर: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक केन्द्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के अध्यक्षता में न्यू सर्किट हाउस बलरामपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिले में विशिष्ट लक्ष्यों के साथ सड़क सुरक्षा कार्ययोजना की समीक्षा की गई। केन्द्रीय मंत्री ने ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर सुधार से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट में सड़क दुर्घटना में निगरानी रखी जाए तथा सड़क इंजीनियरिंग के उपायों को अपनाएं ताकि दुर्घटना में कमी आये। श्रीमती रेणुका सिंह ने हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जन जागरूकता बढ़ाने तथा हेलमेट न पहनने वालों पर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पशु सड़क में न घूमें, यह सुनिश्चित किया जाये ताकि पशुधन एवं जनहानि न हो। गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के लिए प्रमुख मार्गों पर रोड लेन मार्किंग, राज्यमार्गो एवं सहायक मार्गों के जक्शन में रंबल स्ट्रिप का निर्माण, नेशनल हाईवे में टी-जंक्शन, वाय-जंक्शन तथा सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के लिए जन जागरूकता के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर स्कूलों एवं कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए। इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्याम धावड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।