मैनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मैनपुर विकासखंड के सुदूर अंचल मे बसा ग्राम पंचायत साहेबिनकाछार मे सरपंच कैलाश नेताम एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोलने का शासन प्रशासन से निवेदन किया है।ज्ञात हो,कि यह पंचायत उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण कोरोनावायरस के फैलने का डर छोटे बच्चों में ज्यादा सता रहा है। पालक भी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है। सरपंच कैलाश नेताम ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हमारा पूरा पंचायत सरकार के साथ में खड़े हैं।हमारा भी अनुग्रह है। आपातकालीन स्थिति में सभी शिक्षा संस्थान बंद है। तो आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद किया जाए। जान है, तो जहान है। छोटे बच्चे अपने घर में सुरक्षित रह सके।
साहेबिनकछार पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोलने का किया पंचायत प्रतिनिधियों ने ऐलान
