बिलासपुर: चकरभाटा नेशनल हाईवे पर एक विक्षिप्त व्यक्ति की लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम परदेसी केवट है, जो उड़ेला का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.चकरभाटा पुलिस ने मृतक के बारे में बताया कि वह सड़क में पिछले 2 महीने से घूम रहा था, जो भीख मांगकर गुजारा कर रहा था, परदेसी केवट की लाश शनिवार को सड़क किनारे पड़ी मिली.
लॉकडाउन के बाद किसी ने नहीं दिया बेसहारों को सहारा
गौरतलब है कि देश समेत प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से विक्षिप्त लोगों की ओर किसी ने झांका तक नहीं है. कोरोना वायरस के कारण सामाजिक दूरी को लेकर विक्षिप्त और भी ज्यादा दूर हो गए, हद तो यह कि पहले ही बेसहारा घूम रहे विक्षिप्त भूखे रहे गए, जिससे कई विक्षिप्त लोगों को मौत का सामना करना पड़ा.