दिल्ली। कोरोना से जूझते हुए देश और दुनिया का आज लंबा वक्त हो चुका है। इस वायरस के चलते लाखों लोगों की जान गई लेकिन भारत रिकवरी के मामलों में अब भी काफी बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी से अनुसार भारत में कोविड- 19 से ठीक होने वालों की संख्या में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिला है। पिछले 29 दिनों में ठीक हुए रोगियों में 100% से अधिक वृद्धि हुई है। ये देश के लिए बड़ी राहत है।
गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के 95,735 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 44,65,863 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 91,90,18 है, जबकि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 34,71,783 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से गुरुवार के पिछले 24 घंटों में 1172 मरीजों की मौत हुई है, जिससे कुल मौत का आंकड़ा 75,062 हो गया है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,00,000 रोजाना की और बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है।