कांकेर: नक्सलियों ने जिले के अंदरूनी इलाके में एक बार फिर बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा मरकानार मार्ग पर बैनर लगाए हैं. इस बैनर में नक्सलियों ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पेसा कानून लाए जाने की मांग को लेकर भी नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं.
नक्सलियों ने राज्य सरकार पर संविधान की 5वीं और 6वीं अनुसूची के तहत आदिवासियों को प्राप्त अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है. पेसा कानून लागू करने के लिए आदिवासी ग्रामीणों से संघर्ष करने की अपील की है. नक्सली लगातार ग्रामीणों को अपनी ओर खींचने की साजिश कर रहे हैं.
कमजोर पड़ रहे नक्सली
बीते दो सालों में पुलिस मितान जैसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों का रूझान पुलिस की तरफ हुआ है. जिसकी वजह से नक्सलियों की पैठ इस इलाके में कमजोर हुई है. इससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. आए दिन बैनर, पोस्टर और पर्चे के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को नक्सली अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.