बीजापुर। बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जिले के विकासखंड भैरमगढ़ में वनपरिक्षेत्र अधिकारी की नक्सलियों ने की हत्या जांगला थाना क्षेत्र की घटना कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम हत्या की खबर मिलते ही विभाग में शौक की लहर, एसपी कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के भैरमगढ़ परिक्षेत्र में थे पदस्थ पुलिस पार्टी ने रेंजर का शव किया बरामद।