(सुकमा ब्यूरो) बाल कृष्ण मिश्रा | सरकार की महत्वकांक्षी सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत शुक्रवार को सुकमा जिला मुख्यालय स्थित पोटाकेबिन में सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, एल्डरमैन हरि सेठिया, सूर्यप्रकाश कोरी की गरिमामयी में उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया.तत्पश्चात उद्बोधन की कड़ी में नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि यह योजना हमारे छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इस योजना से छात्राओं को शाला आने-जाने में होने वाली बाधाओं से निज़ात मिलेगी. इस योजना के तहत बालिकाओं को हमारी सरकार मुफ़्त में साइकिल वितरण कर रही है। मंत्री कवासी लखमा जी एवं सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी जी शिक्षा को लेकर बेहद गम्भीर रहते हैं, मंत्री कवासी लखमा जी ने जगरगुंडा एवं भेजी में 13 साल से बन्द पड़े स्कूलों को खुलवाया जिससे आज हमारे सुकमा जिले ने 10 वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में अव्वल नम्बर है।यह छात्र छात्राओं, एवं शिक्षकों की मेहनत का फल है।जिससे छात्र छात्राओं के माता – पिता गुरुजनों सहित पूरे सुकमा जिले का नाम रौशन किया है।नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू ने अध्यनरत बालिकाओं को अच्छी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया।वही छात्राओं ने भी योजना की भरपूर सराहना की कहा कि अब शाला आने-जाने में हमें काफ़ी सहूलियत होगी। शाला आने-जाने में जो दिक्क़ते हुआ करती थी वो अब दूर होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद रम्मू राठी, एल्डरमैन हरि सेठिया, सूर्यप्रकाश कोरी, संकुल समन्वय श्री राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, अधीक्षक श्रीमती बसन्ती नागुल, पूजा कनॉजिया, लक्ष्मी नेताम, अंजना पोया, मनी ठाकुर, उषा दास पोटा केबिन विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।
सरकार की महत्वकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत शुक्रवार को सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।
