दिल्ली। कोरोनावायरस के शरुआती दिनों के बाद से बंद की गई दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro Life Line) अब लंबे इंतजार के बाद फिर से शुरू होगी. करीब पांच महीने से शांत रहने के बाद अब आज से दिल्ली में फिर से मेट्रो दौड़ेगी. केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 की नई गाइडलाइन (Delhi Metro Guidelines) में सात सितंबर यानी आज से दिल्ली मेट्रो को चलाने का निर्णय लिया था. मेट्रों के फिर से शुरू होने पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया है.
मेट्रो शुरू होने के साथ ही डीएमआरसी ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं जिनका पालन करना यात्रियों के लिए जरूरी होगा. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील भी की है. बता दें कि जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से दिल्ली में मेट्रो बंद थी. अगर आप भी मेट्रो की यात्रा करने वाले हैं तो आइए जानते हैं कुछ खास बातें-
– कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए अभी सभी मेट्रो लाइन नहीं शुरू होंगी. सोमवार और मंगलवार को सिर्फ यलो लाइन शुरू की जाएगी.
– शुरुआती चरण में मेट्रो प्रशासन ने सुबह चार घंटे यानी 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को चार घंटे 4 बजे से लेकर 8 बजे तक मेट्रो चलाने का फैसला लिया है.
– सोमवार और मंगलवार को यलो लाइन की मेट्रो समय पुर बादली से लेकर गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर तक जाएगी.
– 12 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइनों में ट्रेन पहले की तरह चलनी शुरू हो जाएंगी.
– यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि स्टेशन में टोकन जारी नहीं किए जाएंगे. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड से ही एंट्री मिलेगी.
– जिन यात्रियों के पास स्मार्ट कार्ड हैं वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कैश पेमेंट के जरिए कार्ड रिचार्ज नहीं किया जाएगा.
– मेट्रो प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेट्रो के अंदर सीट में स्टीकर लगाए हैं. जिस सीट में स्टीकर लगा होगा उसे खाली रखना है.
– स्टेशन में मास्क लगाना अनिवार्य है. बिना मास्क के स्टेशन के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.
– फिलहाल अभी किसी भी कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन नहीं खोले जाएंगे.
– कोरोना काल में मेट्रो के रुकने के समय में भी बदलाव किया गया है अब हर एक स्टेशन में मेट्रो पहले से 10 सेंकेंड ज्यादा रुकेगी