देश दुनिया वॉच

IPL 2020 का शेड्यूल हुआ जारी…मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला मैचC

Share this

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। IPL के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से अबु धाबी स्टेडियम से होगा। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी।

शनिवार को पहले मैच के बाद दुबई में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का तीसरा मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होगा।

इसके बाद शाहजहां में 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे और प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान बाद में होगा।

इस साल UAE में होने वाले IPL में कुछ बदलाव किए गए हैं। IPL 2020 में शाम के मुकाबले इस बार भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे की जगह 7:30 बजे शुरू होंगे। IPL के इतिहास में यह पहली बार होगा जब फाइनल मुकाबला वीकेंड (शनिवार/रविवार) में नहीं खेला जाएगा। सभी मुकाबले UAE के तीन शहर अबू धाबी, शारजाह, दुबई में खेले जाएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *