( बिलासपुर ब्यूरो ) मनोज शर्मा | कोरोना रोकथाम हेतु आम जनता को भीड़ से दूर रख कर ही कोरोना कब आओ से बचा जा सकता है इस हेतु आम जनता से अपील की जा रही है कि वह विशेषकर बच्चे व बुजुर्ग घर पर ही रहे आज चित्रकूट हॉस्टल बिलासपुर में 11 मरीज डिस्चार्ज हुए |
नेगेटिव पाए गए सैंपल – 26545
पॉजिटिव पाए गए सैंपल – 3096
ठीक हुए व्यक्ति – 1298
एक्टिव मरीज – 1753
बिलासपुर जिले में आज दिनांक को निम्नानुसार व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिया गया ////
जिला मुख्यालय – 181
सिम – 147
तखतपुर – 105
मस्तूरी – 73
कोटा – 45
बिल्हा – 20
नोट – उपरोक्त रिपोर्ट आज दिनांक 6.9.2020 को रात 7:00 बजे तक की है |