रायपुर: राजधानी में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को 3 साल पहले अंजाम दिया था. उस दौरान युवती नाबालिग थी. आरोपी ने इस पूरे वारदात का वीडियो भी शूट कर लिया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के वक्त युवती नाबालिग थी इसलिए कोतवाली पुलिस ने पॉस्को और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही दुष्कर्म का मामला दर्ज किया हैं.
कुछ समय बाद शशांक उस किराए के मकान को छोड़कर टिकरापारा में रहने लगा. 28 अगस्त को भी आरोपी युवक ने युवती से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया. वारदात सामने आने के बाद पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई. जांच में पता चला कि जब पहली बार आरोपी ने दुष्कर्म किया तो उस समय युवती नाबालिग थी, इसलिए इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पॉस्को आईटी एक्ट के साथ ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रशासन भी बढ़ते क्राइम को नियंत्रित करने में सफल नहीं दिखाई दे रही है. प्रदेश में आए दिन चोरी, हत्या और रेप के केस आते रहते हैं.