गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) – सामाजिक कार्यकर्ता एवं छग प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं सचिव कमलप्रीत सिंह को पत्र लिखकर लोक कलाकारों के लिए मदद की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लोक कलाकारों को पेंशन राशि एवं राशन कार्ड जारी करने का आग्रह विभागीय मंत्री से किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को समृद्ध बनाने में अपना जीवन अर्पित करने वाले लोक कलाकार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज दाने-दाने के लिए मोहताज हो गये हैं। कभी लोक कलामंच की दुनिया में सितारा बनकर चमकने वाले यह कलाकार आज लाचारी, बेबसी और अभाव में जिंदगी बसर करने पर मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने 65 वर्ष से अधिक आयु के पंजीकृत लोक कलाकारों की पेंशन बढ़ाने और अन्य पंजीकृत कलाकारों को आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग संस्कृति मंत्री से की है। उन्होंने कहा है कि विपदा के इस दौर में यदि शासन द्वारा लोक कलाकारों की मदद नहीं की गई तो इसका प्रदेश की संस्कृति पर बुरा असर पड़ेगा। नये कलाकार भी सामने नहीं आ पाएंगे।
लोक कलाकारों के लिये समाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने उठाई आवाज, संस्कृति मंत्री से की मांग
