रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक छेड़खानी का मामला सामने आया है जिससे महिला ने आरोपी के विरुद्ध धरमजयगढ़ थाने में अपराध दर्ज कराई ।महिला ने बताई है कि उसकी बालिका 1 सितम्बर को 11 बजे कोरजा नदी के पुलिया के पास नहाने गई थी तभी आरोपी युवक जगत राम लोहार पिता लखन लोहार उम्र 19 वर्ष निवासी खम्हार थाना धरमजयगढ़ द्वारा छेड़खानी किया गया ।
बालिका घर आकर अपने परिजनों को बताई । तब बालिका के परिजन जगतराम लोहार को बुलाकर समझाये तो युवक उलटे उन्हीं के साथ गाली गलौच करने लगा । रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ टी.आई. मनोरमा कुर्रे द्वारा धारा 294, 354 IPC 8 Pocso Act. के तहत आरोपी जगत राम लोहार के विरूद्ध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।