वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनाव के चरम पर होने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर भारत के सबसे भरोसेमंद मित्र देशों में एक रूस की यात्रा पर हैं. पिछले करीब ढाई महीने में रक्षा मंत्री की रूस यह दूसरी यात्रा है. वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस की राजधानी मास्को पहुंचे हैं. वैसे इस संगठन में चीन और पाकिस्तान भी शामिल हैं.
राजनाथ यहां एससीओ की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से मुलाकात करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि रूसी रक्षा मंत्री के साथ बैठक राजनाथ भारतीय सेना को हथियारों की आपूर्ति और एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के बारे में बात करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि एससीओ सदस्य देशों के सभी आठ रक्षा मंत्री आतंकवाद, अतिवाद जैसी क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उनसे एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.