रायपुर: पितृ पक्ष के दौरान दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. माना जाता है कि यदि पिता नाराज हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन परेशानियों और तरह-तरह की समस्याओं से घिर जाता है. खुशहाल जीवन खत्म हो जाता है. साथ ही घर में भी अशांति फैलती है. व्यापार के साथ ही गृहस्थी में भी नुकसान होता है. ऐसे में पितरों को तृप्त करना और उनकी आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में श्राद्ध करना बेहद आवश्यक माना जाता है.
आज से शुरू हुआ पितृ पक्ष…हिंदु धर्म में है खास महत्व
