रायगढ़। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी के वायदे से मुकरने वाले युवक के खिलाफ पीड़ित युवती ने चक्रधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है । थाना कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 28 अगस्त को जिला कोरबा की युवती द्वारा आरोपी गजाधर पटेल पिता अशोक पटेल निवासी पिरहा थाना बसना जिला महासमुंद के विरूद्ध शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
युवती बताई कि पिछले 02 साल से रायगढ़ में रहकर प्रायवेट कम्पनी में काम रही है । लगभग डेढ वर्ष पूर्व गजाधर पटेल के साथ परिचय हुआ वह केलोविहार रायगढ में फोटोग्राफर था और केलो विहार रागयढ में ही कलेक्ट्रेट के पीछे उसका किराया का मकान था । गजाधर पटेल पसंद करता हूं शादी करूंगा कहकर फरवरी 2019 को केलो विहार किराये मकान में शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से संबंध बना रहा था ।