रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल नए 1103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से 251, राजनांगाव से 135, दुर्ग से 128, जांजगीर-चांपा से 100, बिलासपुर से 99, रायगढ़ से 75, बस्तर से 51, धमतरी से 31, बलौदाबाजार से 30, बालोद से 26, महासमुंद से 25, नारायणपुर से 24, सुकमा से 20, मुंगेली व सरगुजा से 19, दंतेवाड़ा से 12, जशपुर से 11, बलरामपुर व बीजापुर से 10 कोंडागांव से 8, कबीरधाम से 7, सूरजपुर व कांकेर से 4, बेमेतरा से 3, कोरबा से 1 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
- ← पेंड्रा मरवाही के ठेकेदारो ने विद्युत खंभे एवं ट्रांसफार्मर का कार्य बंद करने हेतु ईडी बिलासपुर को दिया ज्ञापन।
- CORONA BREAKING : बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे कोरोना पॉजिटिव →