रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में रोटरी, जेसीस और लायंस क्लब के पदाधिकारियों की आज शाम बैठक आयोजित की गई. जिसमें 5 सितंबर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए शुरू किए जा रहे बृहद जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. रायपुर ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर संचालित किए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत कोरोना मुक्ति रथ का शुभारंभ 5 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इसके माध्यम से सभी को मास्क पहनने, व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भीड़-भाड़ से दूर रहने, बीमारी के लक्षणों पर कोरोना जांच अवश्य कराने के संदेश के साथ यह कोरोना मुक्ति रथ शहर व विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा।
ज्ञात हो कि गत सप्ताह विधायक सत्यनारायण शर्मा व कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के साथ हुई बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वस्पूर्त सहयोग की पहल करते हुए कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम के संचालन का निर्णय लिया था. बैठक में रोटेरियन एसके शर्मा, रोटेरियन राजेन्द्र जैन, रोटेरियन राज दुबे, रोटेरियन दिलीप कुमार मोहन्ती, रोटेरियन कुण्डलेश्वर पाणिगृही, रोटेरियन राजेंदर सिंह सैनी, रोटेरियन सतीश शर्मा शामिल हुए. बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनसंपर्क महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सभी प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वयं आगे आकर जागरूकता अभियान में प्रशासन को सहयोग देने के लिए सभी संगठनों के प्रति आभार ज्ञापित किया.