रायपुर: 1 सितंबर को देशभर में गणपति विसर्जन होने जा रहा है. राजधानी रायपुर में इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बड़ी मूर्तियां स्थापित नहीं की गई हैं. घरों की बात की जाए तो करीब 7 से 8 हजार छोटी मूर्तियां स्थापित की गई हैं. हर साल की तरह इस साल गणपति का विसर्जन महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में किया जाएगा. विसर्जन को लेकर नगर निगम ने जोन स्तर पर अस्थाई विसर्जन कुंड बनाए हैं. ताकि तालाबों में गणेश प्रतिमा विसर्जित ना की जा सके.नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि महादेव घाट के विसर्जन कुंड में 7 हजार से 8 हजार मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. रायपुर नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. जिससे किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है और पूरी तरह से कैंपस सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा. नगर निगम का अमला विसर्जन के दौरान लोगों की मदद के लिए मौजूद रहेगा.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बनाए गए नियम
महापौर ने बताया कि विसर्जन करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. एक मूर्ति के साथ सिर्फ 4 लोगों को विसर्जन में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही तालाबों में गणपति विसर्जन नहीं किया जाएगा. रायपुर नगर निगम अंतर्गत 10 जोन में 40 अस्थाई बनाए गए हैं, जहां लोग मूर्ति विसर्जन कर सकेंगे. झांसी शहर के बूढ़ा तालाब, कंकाली तालाब और अन्य तालाबों में मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाए इसके लिए नगर निगम की टीम भी तैनात रहेगी.