प्रांतीय वॉच

अटल सेना गरियाबंद जिले की प्रथम बैठक संपन्न

Share this

गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) | अटल सेना के युवा जिला अध्यक्ष रुपेश साहू यह जानकारी दी की अटल सेना गरियाबंद की प्रथम बैठक आज पंचकोशी नगरी फिंगेश्वर के बावा कुटी में रखी गई थी श्री साहू ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य अटल सेना का विस्तार करना था उन्होंने बताया कि अटल सेना अटल जी के उद्देश्यों को पूरा करने में समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । अटल सेना के जिला उपाध्यक्ष विवेक साहू ने अटल जी को याद करते हुए कहा की अटल बिहारी वाजपई जी देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री थे उन्होंने देश की समृद्धि के लिए बहुत से कार्य किए उनका व्यक्तित्व ऐसा रहा कि उन्होंने विपक्ष में रहकर भी दूसरे देशों में भारत का पक्ष रखा अटल जी हम सबके हृदय में सदैव याद रहेंगे ‌बैठक में कुछ विषयों पर प्रमुख चर्चा हुई युवा सेना को सभी युवाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य आज की इस बैठक में अटल सेना के कार्यकर्ताओं ने लिया उन्होंने संकल्प लिया की अटल जी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम तन मन धन से लगे रहेंगे । कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि लगातार वह देश समाज अपने गांव नगर कस्बे में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे समाज सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे अटल जी को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनकी कविता को भी याद किया

बाधाएं आती हैं आएं,
घिरें प्रलय की घोर घटाएं
पावों के नीचे अंगारे
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं
निज हाथों में हंसते हंसते
आग लगा कर जलना होगा,
कदम मिला कर चलना होगा.
बैठक में इसके अलावा अनेक विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से अटल सेना के जिला अध्यक्ष रूपेश साहू जिला उपाध्यक्ष विवेक साहू युवा मोर्चा के नेता लिकेश्वर साहू ओंकार साहू खिलेश्वर साहू दीपक साहू महेश साहू जिवन साहू गोपेश साहू स्यामसुन्दर साहू देवेंद्र वर्मा देवेंद्र साहू मोनू साहू प्रकाश साहू मनीश साहू पुखराज तेजराम गोपेश ध्रुव अजय पटेल डिगेश्वर साहू छ्बी यादव ईश्वर साहू मनेश्वर ध्रुव हितेश साहु डिगेश साहू रितेश साहू पिताम्बर वर्मा सावन यादव कमलेश यादव गनेश टिकेश यादव खेमचन्द यादव लिलेश साहू पुरन साहू भुतेश्वर साहू युवराज तारक दवलत साहू तुलसी वर्मा खिलेन्द्र साहू गोलू साहू जीतेंद्र साहू सुरेश साहू कमलेश साहू शतीश टिकम साहू पवन सिन्हा शावन्त कुमार योगेश साहू |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *