रायपुर। राजधानी में शनिवार को बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसमें रायपुर शहर और आसपास के जिन लोगों के नाम हैं, उनमें चौबे कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोग हैं, और केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने बीएसएफ के लोग बहुत हैं जो कि आरंग के पलौद में कैम्प में हैं। इसी तरह आईटीबीपी, पुलिस लाईन, पुलिस अकादमी-चंदखुरी के बहुत से लोग शामिल हैं।
एम्स में भर्ती मरीज, चौबे कॉलोनी, एम्स ब्वॉयज हॉस्टल, हनुमान नगर-टिकरापारा, सुभाष नगर, पुरानी बस्ती, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, ग्रीन मेट्रो-सड्डू, हाऊसिंग बोर्ड-सड्डू, हाऊसिंग बोर्ड सेजबहार, झंडा चौक-सड्डू, कांपा-मोवा, गोकुलनगर-मठपुरैना, खमतराई, कबीरनगर-एलआईजी, तेलघानी नाका, समता कॉलोनी, पटवारी ऑफिस के पास, सूरजकुंज-बूढ़ापारा, नया तालाब-गुढिय़ारी, शैलेन्द्र नगर, शिव मंदिर गली-वार्ड-22, जनता क्वार्टर लाईन-चौबे कॉलोनी, नार्थ एवेन्यू-चौबे कॉलोनी, गोविंद नगर-पंडरी, महावीर नगर-रविग्राम-तेलीबांधा, राधाकृष्ण मंदिर के पास समता कॉलोनी, हाजी मंजिल-पचपेड़ी नाका, वालफोर्ट सिटी-भाठागांव, सूर्या विहार अपार्टमेंट, रोमन विला-लाभांडीह, सूर्या विहार के पास टैगोर नगर, सुंदर नगर, अवंति विहार, चौरसिया कॉलोनी, टिकरापारा, न्यू शांतिनगर, शासकीय गल्र्स कॉलेज न्यू राजेन्द्र नगर, मानिकचौरी-अभनपुर, शांतिनगर, टी.एस. सिटी कॉलोनी फाफाडीह नाका, दुबे कॉलोनी-मोवा, राजधानी विहार-सड्डू, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी-खमतराई, संतोषीनगर-खमतराई, बजाज कॉलोनी-न्यू राजेन्द्र नगर, डिडवानिया रेसीडेंसी-रिंग रोड, व्हीआईपी स्टेट, होलीक्रॉस हॉस्टल के पीछे-सिविल लाईन, झंडा चौक-पचपेड़ी नाका, नवजीवन सोसायटी, हटरीपारा-पुरानी बस्ती, दुर्गा मंदिर-हनुमान नगर, सत्कार होटल गली-नर्मदापारा, रालाज एन्क्लेव-डंगनिया, डीडी नगर, विधायक कॉलोनी-मालश्री विहार, जमनोत्री-बूढ़ापारा, सर्वोदय हॉस्पिटल-दुबे कॉलोनी-मोवा, जंगल सफारी-अभनपुर, सेमरिया-रायपुर, पुलिस अकादमी-चन्दखुरी, एसआईबी ऑफिस, सैलानी नगर-संजय नगर, वल्लभ नगर, न्यूपुरैना-महावीर नगर, राधाकृष्ण मंदिर के पास संतोषी पारा, शहीद भगत सिंह वार्ड-टिकरापारा, सतनामी मोहल्ला-तेलीबांधा, आदर्श कॉलोनी-मोवा, जयहिन्द चौक-लोधीपारा, कालीमाता वार्ड-पंडरी, कुंदरापारा-बैरनबाजार, जोरापारा, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर-चौरसिया कॉलोनी, खपराभट्टी-लोधीपारा, कैलाशपुरी, ब्रम्हदेव कॉलोनी, अग्रसेन चौक, महादेव घाट, भनपुरी, मौदहापारा, सिंघानिया भवन-तेलघानी नाका, गायत्री हॉस्पिटल-रोहिणीपुरम, कृष्णा नगर-संतोषी नगर, व्हीआईपी क्लब रोड-खम्हारडीह, कुशालपुर, पीएचक्यू, शंकर नगर, धरम नगर, विधानसभा, श्याम नगर, एकता नगर-गुढिय़ारी, बीएसएफ कैम्प पलौद-आरंग, वार्ड-12-बीरगांव, वार्ड-23-बीरगांव, वार्ड-15-बीरगांव, वार्ड-20-बीरगांव, शिवानंदर नगर-खमतराई, सिलतरा, उरला, शीतला मंदिर-डंगनिया, बढ़ईपारा-सीटी-24 हॉस्पिटल, बंधुवापारा-लाखेनगर, रामकुंड, सरस्वती स्कूल-लोहार चौक, प्रगति चौक-लाखेनगर, बनियापारा-पुरानी बस्ती, सांई मंदिर-अमलीडीह, महामाई मंदिर गली-पुरानी बस्ती, लाखेनगर चौक, मठपारा गल्र्स कॉलेज के सामने, बजरंग चौक-चंगोराभाठा, इंदिरा चौक-कुशालपुर, प्रगति चौक-लाखेनगर, विजय नगर-भनपुरी, सत्यम विहार-रायपुरा, अश्वनी नगर चौक, रावतपुरा कॉलोनी-भटगांव, सतनामीपारा-घासीदास चौक, आरडीए कॉलोनी रायपुरा, सूर्या नगर, कृष्णा नगर, ज्योति नगर, गुलमोहर पार्क-लक्ष्मण नगर, छोटा अशोक नगर, प्रेमनगर, रिद्धि-सिद्धि रेसीडेंसी-अवनि विहार, जीवन विहार कॉलोनी, पुरैना-तेलीबांधा, फ्रांस नगर-एलआईसी कॉलोनी-मोवा, गैलेक्सी कॉलोनी-विधानसभा के पास, आमानाका, गांधीनगर-पंडरी, हीरापुर, भवानी नगर-कोटा, मांढर, डूंडा, बंजारीपारा, टिम्बर मार्केट-भनपुरी, मस्जिद रोड-कोटा, वल्लभनगर, पुलिस लाईन, लक्ष्मीनगर, अनुपम नगर, सिलतरा-इंडियन ऑयल गैस प्लांट, फ्रेंड्स नगर-मोवा, नवदुर्गा चौक-राजातालाब, नूरानी चौक-राजातालाब, शिव विहार कॉलोनी-महादेव घाट, विजेता कॉलोनी-न्यू राजेन्द्रनगर, ढेबर पिंक सिटी-शंकर नगर, दौलत स्टेट-डंगनिया, राजभवन, सिविल लाईंस-गृहमंत्री बंगला (आधा दर्जन लोग), गोल्डन होम्स, विशाल नगर-तेलीबांधा, ब्राम्हणपारा, अशोक रतन-शंकर नगर, सेक्टर-27-नया रायपुर, सिमरन सिटी, श्याम कुंज-रोहिणीपुरम, सिद्धार्थ चौक-टिकरापारा, बजाज कॉलोनी-तेलीबांधा, गीतानगर-चौबे कॉलोनी, तिवारी लैब के सामने-तात्यापारा, वर्धमान प्लाजा, कर्मा चौक-रामनगर, हर्षित नगर-मोहबा बाजार, ताज चर्च-तेलीबांधा, गंगा विहार कॉलोनी-अमलीडीह, मॉलश्री विहार, एमएम गल्र्स हॉस्टल-देवपुरी, सिटी हॉस्पिटल-गीता नगर, आईटीबीपी-खरोरा, जैनम विहार-लालपुर, हिमालयन हाईट्स-देवपुरी, सुदामानगर-टिकरापारा, गोकुल चन्द्रमा मंदिर के पास-बूढ़ापारा, सुमीत सोसायटी-कचना रोड, डायमंड-ट्री-मोवा, आई हॉस्पिटल-श्याम नगर, सीआरपीएफ-शंकर नगर, राजीव नगर, त्रिमूर्ति चौक-सुंदरनगर, कविता नगर, काशीनगर-तेलीबांधा, काली मंदिर के पास-डूमरतराई, संजय नगर, राठौर चौक, पंचशील नगर, मालवीय रोड, स्वर्णभूमि, जैन मंदिर के पास-सदर बाजार, एजी कॉलोनी, हलवाई लाईन, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी-बोरिया कला, एनएमडीसी कॉलोनी-न्यू राजेन्द्र नगर।