रायपुर: अनलॉक के बाद लगातार रायपुर से कई शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो रही है. वहीं अब नई उड़ानें भी जुड़ रही है. पिछले 8 महीने से रायपुर से पटना के लिए फ्लाइट बंद थी, लेकिन अब 8 महीने बाद पटना के लिए फ्लाइट फिर से शुरू हो रही.इसके अलावा छत्तीसगढ़ पहली बार पंजाब, हरियाणा से भी जुड़ेगा और रायपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट सेवा शुरू हो सकेगी. रायपुर के लोग चंडीगढ़ की फ्लाइट से आ सकेंगे, इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी लखनऊ फ्लाइट का विस्तार किया है. इसलिए सभी लोग रायपुर से पटना तो जा सकेंगे, लेकिन वापसी में उन्हें दिल्ली या कोलकाता की फ्लाइट से वापस रायपुर आना होगा. इसी तरह चंडीगढ़ से लोग रायपुर तो आ सकेंगे, लेकिन वापसी के लिए उन्हें दिल्ली या दूसरे शहरों की फ्लाइट में बुकिंग करवानी होगी.
इस दिन होगी फ्लाइट संचालित
एयरलाइन ने प्राप्त जानकारी अनुसार रायपुर-लखनऊ-पटना की उड़ान सप्ताह में 3 दिन संचालित की जाएगी, जो मंगलवार गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. इन 3 दिनों में लोग रायपुर से पटना जा सकेंगे. यहीं फ्लाइट वापसी में पटना की बजाय चंडीगढ़ जाएगी, जो चंडीगढ़-लखनऊ-रायपुर के रूट पर चलेगी. इस तरह चंडीगढ़ से लोग रायपुर आ सकेंगे.