(लखनपुर ब्यूरो ) जानिसार अख्तर | लखनपुर क्षेत्र के रेणुका नदी से अवैध रेत उत्खनन का परिवहन कर रहे 11वाहनों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त किया है। 24 व 25 अगस्त को अम्बिकापुर खनिज विभाग की टीम के द्वारा लखनपुर क्षेत्र के ग्राम तराजू चैनपुर जंमगला के रेणुका नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे 11 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया है। गौरतलब है कि लखनपुर क्षेत्र के रेणुका नदी से अवैध रेत उत्खनन कर अंबिकापुर ले जाकर निर्माणाधीन मकानों में दुगने दामों में रेतों की बिक्री की जा रही है। अवैध रेत उत्खनन कर परिवार कर रहे हैं शिकंजा कसने के लिए लगातार राजस्व एवं खनिज विभाग के द्वारा वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।
- ← रायपुर में अमित जोगी की भूख हड़ताल स्थगित, विधानसभा में उठाएंगे बेरोजगारी का मुद्दा
- प्रदेश में आज 1145 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, रायपुर में 364 मरीज भी शामिल,स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन जारी →